ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने जनपद में आयोजित होने वाली भारत शौर्य तिरंगा यात्रा के संबंध में समीक्षा बैठक ली। रविवार 11 मई को प्रातः 8:30 बजे टैंक चौराहा से होली गेट तक निकाली जाएंगी भव्य तिरंगा यात्रा।भारतीय सेनाओं के सम्मान में तथा एक राष्ट्र – एक संकल्प पर आधारित होगी तिरंगा यात्रा। जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्कूल व कॉलेज के छात्र छात्राओं, सेना, अर्धसैनिक बलों, सिविल डिफेंस, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, होमगार्ड्स, आदि द्वारा तिरंगा यात्रा और देशभक्ति के नारों के साथ सम्मिलित होंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, सचिव मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण अरविंद कुमार द्विवेदी, एसपी सिटी अरविंद कुमार, एसपी ट्रैफिक मनोज कुमार, जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे, डिप्टी कलेक्टर ऊषा सिंह, वैभव गुप्ता, राज कुमार भास्कर, अजीत सिंह, कंचन, रितु सिरोही, प्राजक्ता त्रिपाठी, नरेन्द्र कुमार यादव, सीओ सिटी भूषण वर्मा, उपायुक्त उद्योग रामेंद्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल, बीएसए सुनील दत्त, जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह, डीसी मनरेगा विजय कुमार पाण्डेय सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।