ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: वनधन विकास केन्द्र बन रहे जनजाति महिलाओं के आर्थिक संबल।जनजाति समुदायों को आजीविका प्रदान कर उनकी आय में सुधार करते हुये उनके आर्थिक व सामाजिक उत्थान के लिए केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण वन धन विकास केन्द्र योजना’ की सफलता बाजपुर विकास खण्ड में भी दिखाई देने लगी है।विकास खण्ड-बाजपुर के बुम्सा जनजाति ग्राम-बस्सूवाला व लालेवाला की 60 जनजाति महिलाओं के लिए विकास खण्ड के द्वारा संचलित राष्ट्रीय ग्रामीण अनीकियमित एनएफएलएम
आई कार्यक्रम के साथ ही वन धन विकास केन्द्र का संचालन प्रारंभ किया गया है। इनके अराध्य के नाम पर ही महिलाओं द्वारा इस केन्द्र का नाम – राजा जगत देव वन धन विकास केन्द्र रखा है। इस बेन्द्र में महिलाओं द्वारा दौना पत्तल बनाने का कार्य किया जा रहा है। समूह को सरकार की ओर से लगभग एक लाख तीस हजार कीमत की दौना पत्तल बनाने की मशीन व कुछ कच्चा माल उपलब्ध कराया गया है केन्द्र की अध्यक्ष श्रीमती राजवती के नेतृत्व में महिलायें अपने घरेलू कार्य से अतिरिक्त समय में छोटे, समूहों में बारी-बारी से दौना पत्तल बनाने की काम कर रही है। केन्द्र सरकार के जनजाति मंत्रालय एव जनजाति हेतु कार्यरत टैरिफड़ तथा ट्राइफैड द्वारा सहायता सहयोग व मोटरिंग का कार्य किया जा रहा है। श्रीमती राजवती को केंद्र सरकार के सहयोग से राष्ट्रपति महोदिया से भेंट करने का अवसर भी प्राप्त हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस कार्य की सराहना की।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *