ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: नगर पालिका परिषद के वार्ड नं. 6 मौ. केशवनगर में चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ व सभासद प्रतिनिधि मौ. आसिफ ने संयुक्त रूप से लगभग 40 लाख रूपये की लागत से भूपराम शर्मा के मकान से शिव मंदिर तक बनाये जाने वाले 500 मीटर टाईल्स मार्ग का शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना उपरांत नारियल फोड़कर किया। इस मौके पर चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने कहा कि जनहित के कार्यों का सिलसिला निरंतर जारी रहेगा। नगर पालिका परिषद बाजपुर के हर वार्ड का चहुँमुखी विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। वार्डवासियों ने चेयरमैन गित्ते व सभासद प्रतिनिधि मौ. आसिफ का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर हामिद हुसैन, अनिल पाल, ऋषिपाल, वेदप्रकाश चौहान, विवेक चौहान, दीपक, संजीव, अंगदलाल, सुरेन्द्र त्यागी, नीरज, अमरनाथ, अवनीश, धर्मेन्द्र, इसरार, बब्बू, कामिल आदि थे।