बंदरो ने आरबीएसके टीम की गाड़ी में घुसकर दवाईयां की नष्ट, फाड़ दिये पपत्र, मामला सीएचसी का
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240318-WA0013.jpg)
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
आरबीएसके टीम में लगी गाड़ी सीएचसी में खडी थी। गाड़ी की खिडकी खुली थी। बंदर गाडी के अन्दर घुस गए। बंदरो ने दवाई नष्ट कर दी और पपत्र फाड़ दिए। अधीक्षक बोले ड्राइवर गाडी का निजी प्रयोग कर रहा था।
सोमवार को आरबीएसके टीम में लगी एक गाड़ी सीएचसी में खड़ी थी। गाड़ी की खिड़की खुली थी। तभी गाड़ी के अन्दर बंदर घुस गए। बंदरो ने गाड़ी के अन्दर रखे पप्रत्रों को फाड़ दिया। गाड़ी के अन्दर रखी दवाओं व सीरप को भी बंदरों ने नष्ट कर दिया। बन्दर सीपर व दवाईयों को खोलकर पीने लगे। इसे देख कर सीएचसी में हड़कंप मच गया। लोगों ने जैसे तैसे बंदरो को भगाया। सूचना अधीक्षक डॉ. शोभित की दी गई। अधीक्षक ने फौरन मौके पर फार्मासिस्ट व अन्य कर्मचारी भेजा। उन्होने मौके पर पहुंच कर जांच की। तो देखा गाडी के शीशे खुले हुए थे। गाड़ी के अन्दर रखी हुई दवाईया व सीरप फैले हुए पडे थे। कुछ सीरप व दंवाईया सडक पर फैली थी तो कुछ गाडी की छत व कुछ स्टोर की छत पर फैली हुई थी। मौके पर पहुंचे ड्राइवर राकेश ने बताया कि वह घर के मरीज को सीएचसी लेकर आया था। किसी तरह गाडी का शीशा खुला रहा गया। उसका कहना था कि आज गाडी टीम के साथ सिवारा गांव में दवाई वितरण करने गई थी। अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया में ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है। ड्राइवर सीएचसी में लगी गाड़ी का निजी प्रयोग कर रहा था। जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाही की जाएगी।
Post Comment