ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा/ जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुड़िया पूर्णिमा मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
तहसील गोवर्धन में 4 जुलाई से 11 जुलाई तक लगने वाले गुरु पूर्णिमा (मुड़िया पूर्णिमा) मेले की प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। डीएम, एसपी ने कहा यह मेला मथुरा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु परिक्रमा करने आते हैं।डीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के आदेश दिए पूरे शहर में सड़कों को गद्दा मुक्त कर लिया जाये, परिक्रमा मार्ग पर मिट्टी को छनवा कर डलवाए, वॉच टावर, पार्किंग में रैंप, पुलिस चौकी, बैरियर एवं बैरिकेडिंग की व्यवस्था आदि का कार्य ससमय पूर्ण किया जाए। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव को निर्देश दिए परिक्रमा मार्ग पर स्थित समस्त स्ट्रीट लाइट को संचालित कराए। डीएम ने कहा मानसी गंगा, कुसुम सरोवर, कृष्ण कुण्ड एवं राधा कुण्ड के चारों ओर बैरिकेडिंग का कार्य पूर्ण करा लिया जाये। स्वास्थ्य विभाग सी.एच.सी गोवर्धन में पर्याप्त मात्रा में जन शक्ति की पूर्ति कर ली जाये तथा हर प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त कर लिया जाये। पर्याप्त एम्बुलेंस, बाइक एम्बुलेंस, स्वास्थ्य कर्मचारी, नियमित दूरी पर कैंप आदि लगाए जाएं। एआरएम रोडवेज से कहा बसों की व्यवस्था की जाये और बसों के मार्गों को पहले से ही चयनित किया जाये, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न न हो। बस चालकों की संख्या नियमित रखे किन्हीं कारणों वर्ष चालक उपस्थित नहीं है उसकी जगह दूसरे चालक को लगाया जाय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी परिक्रमा मार्ग में चेकिंग करते रहें और खराब पदार्थ किसी भी स्थिति में न बेचा जाये, श्रद्धालुओं को स्वादिष्ट एवं गुणवक्ता युक्त खाद्य पदार्थ मिले और व्यापारियों का शोषण न हो। गोवर्धन अधिशासी अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा परिक्रमा मार्ग एवं मुख्य मन्दिरों के आस-पास साफ सफाई करायें। रोस्टर बनाकर सफाई कर्मियों की नियुक्ति करे।
लाइटिंग, कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरे आदि का मौके पर जाकर निरीक्षण कर लें तथा खराब मिलने पर आवश्यक कार्यवाही करें।मेला क्षेत्र में वाॅच टावर, पार्किंग स्थल, खोया पाया केन्द्र, सीसीटीवी कैमरे, विभिन्न स्थानों पर अस्थाई पुलिस चौकी एवं कंट्रोल रूम की व्यवस्था की जाएगी। एसपी ट्रैफिक पार्किंग के लिए स्थान चयनित करने का कार्य शीघ्र किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिगुण विशेन, एसपी ट्रैफिक मनोज कुमार, उप जिलाधिकारी सदर निशा ग्रेवाल, नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी गोवर्धन नीलम श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी पुलिस गोवर्धन आलोक सिंह, एआरटीओ मनोज प्रसाद वर्मा, सचिव एमवीडीए अरविंद कुमार द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल, लोक निर्माण, सिंचाई, विद्युत सहित आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।