रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत /बिनौली गाँव के किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली तनिशा धामा पुत्री जितेंद्र धामा ने गोडविन पब्लिक स्कूल, मेरठ में 12वीं कक्षा (कॉमर्स)की सीबीएसई परीक्षा में 98% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है। तनिशा की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से गांव धामा में खुशी की लहर है।
ग्राम प्रधान उपेंद्र धामा ने तनिशा को बधाई देते हुए कहा कि वह गांव की बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी। तनिशा उदयवीर धामा की पोती हैं। इस अवसर पर कुलवीर धामा, अजीत धामा, सुरेन्द्र सिंह उर्फ टोनी, संदीप धामा सहित पूरे परिवार ने तनिशा की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त किया।
तनिशा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और परिवार के सदस्यों को दिया। उन्होंने कहा कि वह आगे चलकर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती हैं और देश सेवा में योगदान देना चाहती हैं।