×

डीएम के नेतृत्व में व सीडीओ पूर्ण बोरा के संचालन में जिले में यंग भारत ओलिंपियाड का किया आयोजन

मुनीश उपाध्याय की रिपोर्ट।

बिजनौर। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री पूर्ण बोरा के संचालन में जनपद बिजनौर में यंग भारत ओलिम्पियाड काआयोजन किया जा रहा है। इसमे प्रथम चरण में कक्षा छ: से कक्षा आठ तक के लगभग साठ हज़ार प्रतिभागियों ने तीन वर्गों में पंजीकरण कराया है। बेसिक शिक्षा विभाग से नोडल डॉ.आकाश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज इसकी ऑनलाइन परीक्षा के दूसरे दिन लगभग दस हजार बच्चों ने ऑनलाइन परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि इस ओलिम्पियाड का आयोजन भारत के तेजी से उभरते हुए स्टार्टअप skilling you के नई दिल्ली के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री प्रवीण राजभर कर रहे हैं। कल इस परीक्षा के अंतिम दिन बुधवार को शेष सभी प्रतिभागियों को परीक्षा में सम्मिलित कराने का प्रयास किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी दी कि ऑन लाइन चरण की परीक्षा के बाद सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले एक हज़ार अभ्यर्थियों की, ऑफलाइन परीक्षा कराई जायेगी एवं उसके विजेताओं को एक विशेष कार्यक्रम में उपहारों व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया जाएगा।

Post Comment

You May Have Missed