धामपुर पुलिस ने दहेज की मांग करने वाले व विवाहिता प्रताड़ित करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
बिजनौर से मुनीश उपाध्याय की रिपोर्ट।
बिजनौर/धामपुर:- जनपद बिजनौर के थाना धामपुर पुलिस द्वारा आज एक दहेज एक्ट के मुकदमे में दहेज की मांग करने तथा विवाहिता को प्रताड़ित करने के आरोप में अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 जून 2024 को थाना धामपुर पर तहरीर देकर अवगत कराया गया था कि शहजाद पुत्र नब्बन तथा ग्राम स्थाई शेख थाना धामपुर जनपद बिजनौर निवासी अन्य छह व्यक्तियों द्वारा विवाहित महिला से अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित किया जा रहा था। तथा दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ गाली गलौज में मारपीट भी की गई। इतना ही नहीं वादिनी के जेठ मेहताब द्वारा वादिनी के साथ छेड़छाड़ भी की गई तथा उसके पति द्वारा उसको तलाक दे दिया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना धामपुर पुलिस द्वारा मामले में समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्यवाही की गई। आज दिनांक 10 सितंबर 2024 को थाना धामपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त मुकदमे में वांछित अभियुक्त मेहताब पुत्र नब्बन को गिरफ्तार किया गया है तथा अग्रिम विधि कार्यवाही प्रचलित है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक ललित मोहन शर्मा हेड कांस्टेबल संजय कुमार तथा कांस्टेबल मनीष कुमार थाना धामपुर जनपद बिजनौर शामिल रहे।
Post Comment