ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज, फर्रुखाबाद।
घरेलू कलह से त्रस्त एक 31 वर्षीय महिला ने बुधवार रात अपने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। मृतका के मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर मारपीट व मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस बल व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया।
घटना नगर के मोहल्ला चिलांका की है, जहां के आमिर मंसूरी की पत्नी फरहीन ने दुपट्टे के सहारे आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त पति आमिर और दोनों बच्चे घर में ही मौजूद थे। बताया गया कि आमिर ने पत्नी को फांसी पर लटका देख तत्काल उसे नीचे उतारकर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा, कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा एवं नगर चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की। फॉरेंसिक टीम ने भी बारीकी से साक्ष्य संकलित किए। नायब तहसीलदार मनीष वर्मा द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतका के पिता जाहिद, निवासी रायपुर, ने पुलिस को बताया कि विवाह के बाद से ही फरहीन पारिवारिक विवादों व मारपीट की घटनाओं से जूझ रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना से पहले भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। दो वर्ष पूर्व भी हुए झगड़े के बाद फरहीन मायके चली गई थी, परंतु गांव ललई के प्रधान सलीम की मध्यस्थता में समझौता हुआ और वह पुनः ससुराल लौट आई थी।
फरहीन की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी और उसके दो छोटे बच्चे—पांच वर्षीय पुत्री ओबामा और दो वर्षीय पुत्र मीजान—हैं। आमिर मंसूरी स्थानीय स्तर पर मोबाइल की दुकान संचालित करता है। सीओ संजय वर्मा ने बताया कि प्राथमिक तौर पर आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस बारीकी से जाँच कर रही है।