ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के एक मोहल्ले की युवती के लापता होने के मामले में पीड़िता के परिजनों का आरोप था छपट्टी मोहल्ला निवासी तईयव मंसूरी अपने साथी निहाल के साथ मिलकर युवती को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया था। कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली थी। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय हिंदू संगठनों ने कोतवाली पहुंचकर युवती की बरामदगी की मांग की थी। पुलिस टीमों को आरोपितों की तलाश में लगाया गया।बीते दिनों पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए फर्रुखाबाद बस स्टेंड से युवती को बरामद कर लिया था। उसके पुलिस ने युवती को मेडिकल परीक्षण कराया था। इसके बाद उसे कोर्ट के समक्ष धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट में पुलिस ने पेश किया। जहां उसने बयान दर्ज कराए। इंस्पेक्टर अनुराग मिश्रा ने बताया कि युवती के बयान हो चुके है। बयान के आधार ओर युवती को परिजनों के सुपर्द कर दिया गया है।