ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
रेवेन्यू बार एसोसिएशन के सदस्यों ने एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन को ज्ञापन देकर वार्षिक चुनाव कराए जाने की मांग की है।
वकीलों का कहना है कि वर्ष 2023 में चुनाव के बाद 2024 में निर्धारित वार्षिक चुनाव नहीं कराए गए।अधिवक्ताओं ने बताया कि बीते वर्ष चुनाव की मांग को लेकर कई बार प्रार्थना पत्र भी दिए गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब एक बार फिर एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन से वार्षिक चुनाव कराने का आदेश पारित कर प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में लज्जाराम, नाजिर खां, श्रीकृष्ण बाथम, रामपाल सिसौदिया, माधव शुक्ला, सुरेंद्र सिंह, विनोद कुमार गंगवार, संजीव यादव, रामदास वर्मा, उमैर खां, जुनैद खान, ईश्वर चंद बाथम, अनीस परवेज, सतीश चंद शाक्य, बालकिशन आदि वकील शामिल रहे।