ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फ़िरोज़ाबाद/जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव एवं महानगर अध्यक्ष सफात खान राजू के नेतृत्व मे कर्नल सोफ़िया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह द्वारा आपत्तिजनक अभद्र भाषा के विरोध मे प्रदर्शन किया विजय शाह की तत्काल गिरफ़्तारी और देश द्रोह मे मुकदमा दर्ज कराने की मांग करते हुए उनके मकान पर भी बुलडोज़र कार्यवाही की मांग करते हुए प्रदर्शन किया जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने ऐसे मंत्री पर देशद्रोह जैसे मे कार्यवाही करने की मांग की मंत्री विजय शाह की गिरफ़्तारी देश द्रोह मुकदमे लगाने को लेकर प्रदर्शन किया गया।जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने ऐसे मंत्री पर देशद्रोह की कार्यवाही करने की मांग की प्रदर्शन करने वालों में,अजय कुमार शर्मा, पार्सद नुरुल हुदा राइन गाँधी धर्म सिंह यादव अजय यादव अमन द्विवेदी गुलाम जिलानी शैलेन्द्र शुक्लाजी जीतेन्द्र तिवारी उमर फारूक अरबाज़ खान हाजी नसीर अहमद राजेश शर्मा राज वकार खालिद मुजीब अंसारी पंकज यादव वैभव चतुर्वेदी राजवीर यादव सहबाज़ खान डॉ मो आसिम खान जहिर खाकसार प्रदीप शर्मा सोहराब अली मुकेश गौर सोहराब अली जाहिद हुसैन जुल्फेकार अली रामप्रकाश यादव सहित अन्य कांग्रेस जन मौजूद रहे

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *