ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: महिला मंगल दल व युवक मंडल दल के प्रोत्साहन के लिए सहायता राशि बढ़ाने का सुझाव युवा सेवक संवाद कार्यक्रम,देहरादून में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में आयोजित युवा सेवक संवाद कार्यक्रम के दौरान महिला मंगल दल व युवक मंडल दल के हित में अहम सुझाव प्रस्तुत किए गए।महिला मंगल दल हरसान अध्यक्ष के दायित्व से, उमा जोशी ने मुख्य सेवक पुष्कर सिंह धामी के समक्ष महिला स्वयं सहायता समूहों और युवाओं के स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रोत्साहन राशि में वृद्धि करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वित्तीय सहायता के दायरे को बढ़ाया जाना समय की आवश्यकता है।इस दौरान स्वयं सहायता समूहों को स्वरोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध कराने, प्रशिक्षण कार्यक्रमों में वृद्धि और स्थानीय स्तर पर उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के भी सुझाव दिए गए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुझावों को गंभीरता से सुना और जनहित में सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
मुझे इस कार्यक्रम में उधम सिंह नगर का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।