ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: 16 मई- नगर पालिका परिषद बाजपुर के अध्यक्ष #गुरजीत_सिंह ‘गित्ते’ ने कहा कि नगर के समस्त नालों व नालियों की तलीझाड़ सफाई प्रारम्भ करवा दी गई हैं । उन्होंने कहा कि नगर में जलभराव की स्थिति से निपटने हेतु वर्षाकाल आने से पूर्व नालों की सफाई प्रारम्भ करवा दी गई हैं। मौ. गाँधीनगर रेलवे क्रासिंग से गिल चौक तक, चूना भट्टी क्रासिंग से छठ नहर गिल चौक होते हुए गुरूनानक राईस मिल तक, वेयर हाऊस से होते हुए बालाजी मंदिर होते हुए रामराज रोड तक, साजिद चक्की वाले से अली अहमद के घर तक नाले की तलीझाड़ सफाई करवाई जायेेगी। नगर की सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।