रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत/बड़ौत कस्बे में भारतीय सेना द्वारा आतंकवादियों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद जिलेभर में देशभक्ति की भावना उमड़ पड़ी है। पाकिस्तान के आतंकियों के खात्मे पर सेना के प्रति आभार प्रकट करते वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री केपी मलिक के नेतृत्व में नगर केजरीवाल दिगंबर जैन इंटर कॉलेज के पांडुशिला से शुरू हुई तिरंगा यात्रा अग्रसेन मूर्ति, संजय मूर्ति, नेहरू मूर्ति से होते हुए फूंस वाली मस्जिद से मुख्य बाजार से दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित पीएन शर्मा पार्क पर समापन हुआ। जहां पर शहीदों की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। भारत माता की जय, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के गगनभेदी नारे लगाए गए।
राज्य मंत्री केपी मलिक ने सेना के पराक्रम और साहस की सराहना करते हुए कहा कि पीएम मोदी की दुरदर्शिता के कारण भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मारा और उनके आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। भारतीय सेना ने न सिर्फ अपने शौर्य का प्रदर्शन किया, बल्कि भारत की सैन्य शक्ति का बखूबी दर्शाया। तिरंगा यात्रा किसी पार्टी का कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह देश का, समाज का, हमारी सेना के सम्मान के लिए किया जा रहा कार्यक्रम है।मंत्री
डॉ चन्द्रमोहन ने कहा ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकियों और उसके आका पाकिस्तान को सबक सिखाया गया है। जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय, जिला महामंत्री एडवोकेट बिजेंद्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राकेश जैन, कुलदीप भारद्वाज, मंडल प्रभारी डॉ नीरज कौशिक, मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, नगर अध्यक्ष चिराग जैन, पूर्व जिला महामंत्री राजेश चौहान, राजीव तोमर, रविन्द्र आर्य, सत्यबीर सिंह बड़का, योगेश सभासद, ईओ मनोज रस्तोगी, प्रभात तोमर, दिनेश प्रधान, नितिन जैन, अंकित लपराना, मीनाक्षी सिसोदिया, राखी राजपूत, सतेन्द्र मौर्य, रणवीर फौजी, मुदित जैन, राहुल तोमर, प्रतिभा शर्मा, सविता गोयल, आदि मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *