ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट सुदेश वर्मा/

बागपत/बड़ौत/ बिनौली थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाने व जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ाने के उद्देश्य से बुधवार को पुलिस ने प्रमुख मार्गों पर पैदल गश्त की।पुलिस गश्त से अपराधियों में खौफ देखने को मिला आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ा है।
गश्त का नेतृत्व क्राइम इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव ने किया पुलिस टीम ने बिनौली थाने से मुख्य बाजार, रामलीला मैदान, बस स्टैंड होते हुए मेरठ-बड़ौत मार्ग तक गश्त की।
क्राइम इंस्पेक्टर यादव ने बताया पैदल गश्त का उद्देश्य अपराधियों में भय का माहौल बनाना और आमजन को सुरक्षा का अहसास कराना है। गश्त नियमित रूप से जारी रहेगी, ताकि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा क्षेत्र में सुरक्षा का वातावरण मजबूत हुआ है।एस आई. रणजीत सिंह, एस आईं शैलेश चौधरी, एस आईं दीपशिखा, तरुण, दीपक भाटी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।