ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/बड़ौत/ बिनौली थाना क्षेत्र में आई आंधी बारिश से बड़ौत मेरठ मार्ग पर बड़ी संख्या में पेड़ टूट कर सड़क पर गिर गए । देर रात तक आवागमन बाधित रहा। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने पेड़ों को हटवाकर आवागमन शुरू कराया। बड़ी संख्या में पेड़ों के गिरने से वन विभाग को लाखों की क्षति हुई है। सड़क पर टूटे पड़े पेड़ों को लोग काट काट कर उठा कर ले जा रहे हैं। बरनावा दाहा मार्ग पर भी कई पेड़ टूट कर गिर गए हैं। बरनावा में जैन मंदिर के औषधालय व एक ग्रामीण की दीवार गिर गई। जबकि
बुढेडा गांव में पेड़ गिरने से आयुष्मान जन आरोग्य केंद्र की दीवार गिर गई।
क्षेत्र में आई आंधी बारिश से बडौत मेरठ, दाहा बरनावा मार्ग के अलावा खपराना, शेखपुरा, गल्हैता, सिरसली, रंछाड़, माखर, बिजवाडा, फतेहपुर पुट्ठी, जौहडी, जिवाना, धनौरा सिल्वरनगर, बुढेडा, दौझा, बडावद आदि सहित कई गांवों के जंगल में सौ से अधिक विद्युत पोल टूट गए। संतनगर, बिनौली, जिवाना, जौहडी, तितरौदा, बड़ावद,
रंछाड़, धनौरा, बुढेडा आदि विद्युत उपकेंद्रों से जुड़े 20 से अधिक गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई। जिससे उपभोक्ताओं को विद्युत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।