ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
पौध गाड़ने के लिए खेत की गुडाई कर रहा आई टी आई छात्र खेत मे एल टी लाइन के झूलते तारों से चिपका परिजन सीएचसी लाये जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव मंगलीपुर निवासी पंकज (22) पुत्र स्व. रामप्रकाश आई टी आई फ़ाइनल ईयर का छात्र था। वह पौध गाड़ने के लिए घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत मे सफाई व गुडाई कर रहा था। फावड़ा चलाते समय खेत के ऊपर से गुजरी एल टी लाइन से उसका हाथ छू गया और वह चिपक कर झुलस गया यह देख आसपास के लोगो ने उसके परिजनों को सूचना दी परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत मे उसे सीएचसी लाये जहाँ डॉक्टर अमित कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर पूरे गांव मे आग की तरह फैली और पूरा अस्पताल गांव के पुरुष व महिलाओ से भर गया और चारों तरफ चीतकार मच गया माँ संसार वती का रो रो कर बुरा हाल था। वहीं मृतक के भाई रिंकू ने बताया की हम 5 भाइयों और दो बहनों मे मृतक सबसे छोटा था और आई टी आई फ़ाइनल इयर का छात्र था वहीं ग्रामीणों ने बिद्युत बिभाग पर आरोप लगाया कि इन झूलते बिद्युत तारों की शिकायत विभाग मे कई बार की लेकिन कोई सुनबाई नहीं हुई आखिर गांव का जवान लड़का दुनिया से चला ही गया। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।