ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह

फर्रूखाबाद/कंपिल/
थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर गंगपुर में अज्ञात चोरों ने अजीबोगरीब चोरी की घटना को अंजाम दिया है घटना की रात घरवाले सोते रहे, चोर चोरी की घटना को अंजाम देते रहे।जानकारी के अनुसार विनोद कुमार पुत्र शिशुपाल सिंह निवासी ग्राम शाहपुर गंगपुर ने बताया परिवार के सभी लोग घर के आंगन में सो रहा था कमरे के दरवाजे में कुंडी लगी हुई थी रात्रि में अज्ञात चोर घर में घुस गए और कमरे की कुंडी खोलकर कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखा शादी के ज़ेवर एक सोने की चेन,एक जोड़ी सोने के झाले, एक सोने की नथनी, एक सोने का टीका, एक जोड़ी सोने के कुंडल, दो सोने की अंगूठी, दो जोड़ी चांदी की पायल, एक चांदी का कमरबंद, एक चांदी का हाथफूल, एवं ट्रैक्टर खरीदने के लिए रखें 5 लाख रुपए चोरी कर ले गए पीड़ित ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।