ईस्ट इण्डिया टाइम्स रिपोर्ट के के वर्मा

नवाबगंज/फर्रूखाबाद/
कस्बा के गांव चांदनी निवासी पीयूष पुत्र गौतम के पुत्र को जहरीले सांप ने
हाथ में काट लिया जब घर में परिजनों ने देखा तो बच्चे को लेकर डॉ राम मोहन लोहिया अस्पताल लेकर पहुंच गए ,ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।