ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट
संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद-
हिन्दू सनातन सेना की बैठक फर्रुखाबाद के पल्ला नवनियुक्त जिला अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना के आवास पर हुई बैठक का शुभारंभ संस्थापक सूरज सिंह वर्मा ने किया। सह संस्थापक प्रदीप सक्सेना सह संस्थापक जागेंद्र यादव जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा ने कहा हमें सारे मतभेद भुलाकर एक जुट होना है हिन्दू सनातन सेना के माध्यम से सभी हिन्दूओ को जोड़ने का कार्य करना है। सेवानिवृत्त राममोहन भल्ला ने संगठन की विस्तार से जानकारी दी सेवानिवृत्त अधिकारी विजय हजेला ने युवा प्रकोष्ठ गठित करने को कहा बैठक में डाक्टर ए के बाजपेई कान्ती कनौजिया साधना त्रिवेदी ऋषभ सक्सेना
पुष्पा वर्मा कमलेश श्रीवास्तव कृष्णा शुक्ला सिद्धार्थ व धर्मेन्द्र वर्मा सुन्दर दास नारायणी गुड़िया वर्मा आदि मौजूद रहे।