ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग स्थानों पर जनपद एटा के थाना अलीगंज के गांव सुदर्शनदास निवासी सुरजीत (20) व नगर के मोहल्ला बजरिया निवासी मनीष कुमार का 10 वर्षोंय पुत्र इच्छार्थ ऊंचाई से गिरकर गंभीर घायल हो गया। धमाके की आवाज़ सुन परिजन उधर दौड़े और गंभीर हालत मे दोनों के परिजनों ने सीएचसी भर्ती कराया जहाँ दोनों का इलाज हुआ।