ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। विधानसभा छिबरामऊ के अंतर्गत द्वारिकापुर गांव में हो रही श्रीमद्भागवत कथा के दौरान पहुंचे समाजवादी पार्टी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव रामवीर कठेरिया व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती राधा कठेरिया क्षेत्र पंचायत सदस्य जलालाबाद ने श्रीमद्भागवत कथा वाचिका लक्ष्मी शास्त्री को अंग वस्त्र व इतर भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम के आयोजक ने मुख्य अतिथि रामवीर कठेरिया व उनकी पत्नी राधा कठेरिया को फूल माला पहनाकर के अतिथियों का स्वागत किया गया। रामवीर कठेरिया ने श्रीमद् भागवत का अर्थ भ से भक्ति ग से ज्ञान ब से वैराग्य ता से त्याग कथा वाचिका लक्ष्मी शास्त्री ने इन वर्णों का विस्तार वर्णन अपने मुखारविंद से जो रसपान इस पंडाल में बैठे सभी भक्तों को कराया मैं कथा वाचिका लक्ष्मी शास्त्री जी को व समस्त कमेटी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। कठेरिया ने कहा है कि ऐसे धर्म के कार्य भाग्यवान भक्तों को ही रसपान करने को मिलता है। आप हम लोगों को अवगत कराते रहना हम लोग आप सब लोगों का तन मन धन से सहयोग करते रहेंगे। आप सभी भक्तों के चरणों में मेरा कोटि-कोटि प्रणाम। कमेटी के सदस्य गण शीशपाल कठेरिया, योगेंद्र कठेरिया, जुगाड़ी कठेरिया, जवाहरलाल कठेरिया, शैलेंद्र कठेरिया, गिरीश चंद्र कठेरिया, दिनेश कठेरिया नरेंद्र कठेरिया, गोविंद कठेरिया, सूरज कठेरिया, चंद्रप्रकाश कठेरिया, कमलेश कठेरिया सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *