×

7 दिनों से 11 हजार लाइन पोल टूटा अधिकारी कर रहे अनदेखा, ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर

ईस्ट इंडिया टाइम्स / संवाददाता मेराज अहमद

जिले के गोडियन पुरवा गांव के ग्रामीण विगत 7 दिनों से बिजली का खंभा टूटने की वजह से अंधेरे में रहने को मजबूर हो रहे हैं जरवल ब्लॉक के ग्राम पंचायत गौर मजरा गोडियन पुरवा गांव में 11000 लाइन पोल टूटने की वजह से ग्रामीण परेशान दिखे कैसरगंज पावर हाउस के ज़िम्मेदार अधिकारी मामले को जानकर बेखबर है शंकर निषाद, शारदा निषाद, राकेश निषाद, लाला राम निषाद, सोनू निषाद, गोमती निषाद, पुल्लू निषाद, ओम प्रकाश, फूल चंद आदि लोगों ने बताया खंभा टूटने की शिकायत पावर हाउस कैसरगंज के अधिकारियों से की गई है इसके बावजूद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है इस मामले में जेई महोदय से बात कर जानकारी लेना चाहा तो कई बार फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठा।कहावत सटीक है अंधेरी नगरी चौपट राजायह कहावत कैसरगंज पावर हाउस के अधिकारियों पर सटीक साबित हो रही है अब देखना यह है की खबर प्रकाशित होने के बाद क्या अधिकारी संज्ञान लेते हैं या फिर किसी डस्टवीन का उपयोग करेंगे।

Post Comment

You May Have Missed