ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट उत्तम दीक्षित

धौलपुर /राजस्थान जिले में हर वर्ष की भांति निकाली जाने वाली भगवान परशुराम की शोभायात्रा 21 जून को विधिवत्त पूजा अर्चना के साथ निकाली जाएगी इस बार शोभायात्रा को राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र के निजी सचिव सौरभ त्रिपाठी को बताया पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्रा 21 जून को धौलपुर पहुंचेंगे सर्किट हाउस में आमजनता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे इसके बाद शाम 4 बजे परशुराम सेवा सदन पहुंचकर भगवान परशुराम की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे इस बार निकलने वाली भगवान परशुराम की शोभा यात्रा परशुराम सेवा सदन से शुरू होकर घंटाघर, हरदेव नगर,जगन चौराहा, सराय गजरा,पुराना डाकखाना, लाल बाजार, सब्जी मंडी, तोप तिराहा, संतर रोड, जीटी रोड से वाटर बॉक्स होते हुए परशुराम सेवा सदन पर ही महाआरती के बाद संपन्न होगी शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे। शोभा यात्रा समिति की तरफ से यात्रा को भव्य बनाने के लिए पूरे जिले भर में परशुराम शोभा यात्रा समिति के संयोजक मुकेश हनुमानपुरा,संरक्षक किशनचंद शर्मा,पीसी बोहरा के नेतृत्व में टीम बनाकर जनसंपर्क किया जा रहा है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *