ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित।

फर्रूखाबाद/मेरापुर/
एक राय होकर किया घायल ज़िला अस्पताल में परिजनों ने भर्ती।
विपिन पुत्र सोनेलाल (32) निवासी दुल्ला मई थाना मेरापुर प्रमोद कुमार को घायल अवस्था में परिजनों द्वारा डॉ राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
परिजनों ने बताया परिवार के ही लोगों से
विनोद पुत्र रामविलास, रजनीश पुत्र रामविलास , रविंद्र पुत्र रामविलास , श्याम पुत्र रामविलास और श्याम पुत्र विनोद आदि लोगों से बच्चों को लेकर विवाद हो गया था उन लोगों ने एक साथ हमला कर दिया विपिन ने बताया हम दो भाई और पिता को मारपीट कर घायल कर दिया दूसरा भाई शिवपाल व प्रमोद पिता सोनेलाल भी घायल हो गए।