रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज की नवीन मंडी समिति व नगर मे आसपास कई दर्जनों आवारा सांड घूम रहे है वह जब जिसे चाहे अपना निशाना बना लेते है इनके हमलो से कइयों की मौत हो चुकी है व कई लोग गंभीर घायल भी हो चुके है। लेकिन शासन व प्रशासन इनकी ओर कोई धयान नहीं दे रहा है। आज मंगलवार को क्षेत्र के गांव राम नगर रायपुर निवासी राम लडैते (55) बाइक से नवीन मंडी समिति अपने काम से आये थे। मंडी मे ही दो सांड आपस मे लड़ रहे थे और लड़ते लड़ते उन सांडो ने उक्त राम लडैते पर जवरदस्त हमला कर उन्हें गंभीर घायल कर दिया। यह देख आसपास के लोग उधर दौड़े और किसी तरह उन सांडो को वहां से भगाया। घायल को 108 एम्बुलेंस से सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *