रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद/
थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम गुलरिया निवासी रामगोपाल की 22 वर्षीय पुत्री मालती की मौत होने से कोहराम मच गया। मालती की सुबह पेट दर्द के बाद तवियत बिगड़ गई। पिता रामगोपाल ने उसे कमालगंज के शकुंतला हॉस्पिटल में भर्ती कराया। डाक्टर यश प्रताप सिंह ने मालती का इलाज किया। सायं 4 बजे मालती की तबियत बिगड़ने लगी तब डाक्टर ने आक्सीजन ना होने की बात कहकर दूसरी जगह ले जाने को कहा। परिजन जब मालती को लेकर अस्पताल के बाहर पहुंचे तभी मालती ने दम तोड दिया। मालती को सीएससी कमालगंज ले जाया गया। वहां डाक्टर ने मालती को मृत घोषित कर दिया। रामगोपाल ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया की अस्पताल वालों द्वारा इलाज में लापरवाही बरतने के कारण बेटी की मौत हुई तथा मामले की जांच की मांग की।