रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद।
कोतवाली के मोहल्ला खतराना 2/279 निवासी अशोक गुलाटी के युवा पुत्र वरुण ने फांसी लगाकर जान दे दी। गुस्साया वरुण रात के समय छत के पंखे में फांसी का फंदा डालकर लटक गया।उसने फांसी लगाने के लिए अंगौछा एवं स्टूल का इस्तेमाल किया। सुबह 10:30 बजे वरुण कमरे से बाहर नहीं आया तब परिजनों को चिन्ता हुई। वरुण को उठाने के लिए दरवाजा खटखटाया दरवाजा ना खुलने पर अनहोनी घटना की आंशका में दरवाजा तोड़ा गया। वरुण को फांसी पर लटका देखकर परिवार में मातम छा गया। वरुण को फांसी से उतार कर दाह-संस्कार की तैयारी की जाने लगी तभी किसी की सूचना पर घुमना चौकी इंचार्ज अमित गुप्ता अशोक के आवास पर पहुंचे पुलिस के समझाने पर अशोक ने पंचनामा किए जाने का प्रार्थना पत्र लिख कर पुलिस को दिया। अशोक ने पुलिस को अवगत कराया कि पुत्र वरुण शराब पीने का आदी था। अशोक कुमार गुलाटी आरएमएस में लिपिक पद से रिटायर है। उनके बड़े बेटे वरुण का 7 बर्ष पूर्व विवाह हुआ था। वरुण का 6 माह बाद पत्नी से तलाक हो गया था। तभी से वरुण शराब पीने का आदी हो गया था। वरुण रुपयों की शर्त लगाकर पतंग बाजी करता था। वरुण अक्सर परिजनों से खर्चे के लिए रुपए मांगता था। बीते दिन रुपए मांगने के लिए वरुण को डाट दिया था। वरुण के चाचा राजकुमार की रेलवे रोड सरस्वती भवन‌ के निकट इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। वरुण उस पर बैठता था। पुलिस ने वरुण के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिये भेज दिया है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *