ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: एस. टी. एम. कॉन्वेंट जूनियर हाईस्कूल बाजपुर में हरेला त्यौहार धूमधाम से मनाया
आज एस. टी. एम. कॉन्वेंट जूनियर हाईस्कूल बाजपुर में में बच्चों और शिक्षकों द्वारा वृक्षारोपण करके हरेला पर्व मनाया।विद्यालय के अध्यक्ष मोहन चंद्र पांडे और प्रधानाचार्य विनीत मठपाल ने हरेला पर्व को मनाने और उसके महत्व को समझाया।इस मौके पर विद्यालय सचिव कमला पांडे, सोबन सिंह, हेमंत कुमार सुमन जैन, भावना पांडेय, शोभा ,पार्वती सोनम , शिवानी, राजकुमारी गुंजन कांडपाल, महिमा और शीतल आदि शिक्षक/शिक्षिकायें उपस्थित थे।