ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: ब्रह्माकुमारीज बाजपुर सेवाकेंद्र पर “एक शाम रूहानी सर्जन के नाम”कार्यक्रम का भव्य आयोजन दीप प्रज्वलन कर किया गया।इस अवसर पर बाजपुर चिकित्सा संघ के अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा समाज में की जा रही सेवाओं की भूरी-भूरी सराहना की।कार्यक्रम में बरेली से पधारी बीके पार्वती दीदी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में तन के साथ-साथ मन भी बीमार हो चुका है। मन का उपचार केवल प्रभु से जुड़ने से संभव है। जब मन व्यसनों और बुराइयों से मुक्त होता है तो तन भी स्वतः स्वस्थ होने लगता है। इसके लिए आत्म-ज्ञान और राजयोग का अभ्यास आवश्यक है।डॉ.बीके सुरेश कुमार ने ब्रह्माकुमारीज के चिकित्सा प्रभाग द्वारा की जा रही सेवाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संस्थान प्रत्येक वर्ष लाखों लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान करता है।
बीके ज्योति दीदी ने सभी चिकित्सकों का अभिवादन एवं सम्मान करते हुए उनके योगदान को सराहा।वहीं, बीके अनीता दीदी ने सभी उपस्थित चिकित्सकों को राजयोग की गहन अनुभूति कराई, जिससे सभी ने शांति और आत्मबल का अनुभव किया।कार्यक्रम में शहर के अनेक प्रतिष्ठित चिकित्सक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन एवं व्यवस्थाओं में बीके पंकज, बीके गुड्डू,बीके गायत्री,बीके राकेश गुप्ता,गुरमीत एवं अन्य भाई-बहनों का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम का उद्देश्य चिकित्सकों को आंतरिक शांति एवं आत्म-चिकित्सा के महत्व से अवगत कराना था,जिससे वे स्वयं तथा समाज को स्वस्थ और व्यसनों से मुक्त जीवन की दिशा में प्रेरित कर सकें।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *