×

पितृ पक्ष के अवसर पर तृतीय दिवस कथा में सृष्टि निर्माण व हिरण्याक्ष का किया वर्णन


ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के जटवारा रोड स्थित सी पी गेस्ट हाउस में चल रही पितृ पक्ष के अवसर पर स्वर्गीय चंद्र प्रकाश अग्रवाल पिको बाबू व स्वर्गीय शकुंतला देवी अग्रवाल अम्मा जी की पुण्य स्मृति में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में सृष्टि निर्माण एवं हिरण्याक्ष की कथा विस्तार से श्रवण कराया।
श्री राधा सर्वेश्वर पीठ गोवर्धन धाम मथुरा से पधारे श्रीमद् जगत गुरु राधा मोहन शरण देवाचार्य जी महाराज ने तृतीय दिवस की कथा श्रवण करते हुए सृष्टि के निर्माण के समय परमपिता परमेश्वर द्वारा सुंदर वर्ण की कलाकृतियों का निर्माण किया। उन्होंने हिरण्याक्ष की कथा सुनाते हुए कहा जो व्यक्ति प्रभु की भक्ति करता है वह अपने दोनों लोगों में यश प्राप्त करता है। जगत पिता के हमारे द्वारा किए गए भजनों से परम ब्रह्म की प्राप्ति होती है वही दक्ष प्रजापति की कथा निरूपण का विस्तार से प्रस्तुत किया गया। इस भावपूर्ण कथा को श्रवण करते हुए मुख्य यजमान सत्य प्रकाश अग्रवाल,डॉक्टर मिथिलेश अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल ने पूरी भाव विभोर संजीव कथा को श्रवण किया। इस दौरान कथा संयोजक कृष्ण चंद्र दीक्षित, रजनी गोयल,स्नेहा कोठीवाल, रामकुमार अग्रवाल, नीरज अग्रवाल,मनोज गुप्ता,मंजू अग्रवाल, ईशान गोयल,पवन गुप्ता, अंशुल दीक्षित,सरिता अग्रवाल अनेक श्रद्धालु भक्तों ने आरती पूजन में सहभागिता की।
नगरवासी कथा का दिव्य आनंद एवं कथा का सीधा प्रसारण सत्संग चैनल पर सांय 4:00 बजे से 7 बजे तक किया जाएगा।

Post Comment

You May Have Missed