मलहम पट्टी व प्राथमिक उपचार की नि:शुल्क सुविधा

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत /बडौत /बिनौली में श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के चलते जनपद बागपत में प्रशासन हर स्तर पर व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तीर्थ लाल के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिनौली द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाऐ गये हैं
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित कुमार गुप्ता ने दाहा, भड़ल व बरनावा मार्गों पर चल रहे शिविरों का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए मलहम-पट्टी, आवश्यक दवाएं एवं प्राथमिक उपचार नि:शुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें दिन-रात सेवा में जुटी हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि कांवड़ मार्गों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जहां अलग-अलग चिकित्सा दल तैनात हैं और लगातार शिवभक्तों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या पर पास के शिविर से संपर्क करें।
कांवड़ यात्रा के दौरान स्वास्थ्य विभाग की यह तत्परता श्रद्धालुओं में विश्वास का प्रतीक बन रही है।
इस मौके पर डॉ संजीव कुमार फॉर्मिस्ट प्रमोद कुमार बीपी एम सोमेश कुमार रेनू शर्मा साक्षी तोमर एएनएम नीतू सी एच ओ डॉक्टर गुफरान तेजस्वी पुंडीर आदि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *