रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत


बागपत बागपत मेंश्रावण मास के पावन अवसर पर महाशिवरात्रि पर्व और कांवड़ यात्रा-2025 को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन भानु भास्कर ने सोमवार को प्रसिद्ध पुरामहादेव मंदिर का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान एडीजी ने मंदिर परिसर सहित आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था का गहन अवलोकन किया और लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस बल की तैनाती, यातायात नियंत्रण, मेडिकल सहायता केंद्र एवं आपातकालीन व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली।
इस अवसर पर बागपत के पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय, अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह तथा अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
भानु भास्कर ने कहा कि कांवड़ यात्रा श्रद्धा, अनुशासन और समर्पण का प्रतीक है। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि यात्रियों की सुरक्षा एव मार्ग की सुरक्षा सर्वोपरि।