फिरोजाबाद । रविवार को आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (आर0ओ0 एवं ए0आर0ओ0) की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने टूंडला में स्थित दो परीक्षा केंद्रों क्रमशः दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं ठा0 बीरी सिंह महाविद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि, विद्यालय में चिन्हित किए गए सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे और कंट्रोल रूम में एल0ई0डी0 स्क्रीन वाले टेलीविजन अवश्य लगे हों। जिन कमरों में परीक्षार्थी परीक्षा दे रहें हों, उनको छोडकर बाकी कमरों को बंद रखा जाएं, चतुर्थ श्रेणी का कोई भी कर्मचारी बिना ड्यूटी के अंदर प्रवेश नहीं करेगा। साथ ही साथ यहां पर साफ-सफाई पेयजल इत्यादि की व्यवस्था दुरुस्त कर लें। इसके पश्चात् जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित पुलिस लाइन में लगे जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों को महत्वपूर्ण निर्देशों को देने हेतु आयोजित बैठक में प्रतिभाग करने गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि, जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा में लगे सभी अधिकारी और कर्मचारी आपस में समन्वय के साथ टीम भावना के रूप में कार्य करेंगे। जिससे, इस परीक्षा को सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके। इस परीक्षा के प्रबंधन में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने परीक्षा केंद्रों पर जाकर भली प्रकार वहां की व्यवस्थाओं को देख लें। जिससे बाद में किसी प्रकार की कोई अव्यवस्थ्ता उत्पन्न न हो। जो भी आयोग द्वारा गाइडलाइंस जारी की गई है, उन समस्त गाइडलाइंस को सभी सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट अवश्य पढ़ लें। सभी क्षेत्राधिकारी एवं एस0एच0ओ0 अपने-अपने क्षेत्र के होटलों को जाकर चेक कर लें कि, वहां पर कोई अवैध व्यक्ति तो प्रवास नहीं कर रहा है। जो, इस परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न कर सकता है।

जिलाधिकारी ने कहा कि, परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूर्णतः प्रतिबंधित है, कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर न आए, वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने ए0आर0एम0 को निर्देशित किया कि परीक्षार्थियों को केंद्रों पर पहुंचाने हेतु ई-रिक्शा की व्यवस्था की जाए। ताकि, उनको केंद्र पर पहुंचने में कोई भी असुविधा उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि, केंद्र पर यदि परीक्षार्थी समय से 10 मिनट पहले तक आ जाएं तो उसे, अवश्य प्रवेश दिया जाए। जिससे कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित न होने पाए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि, हर केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की टीम भी लगाई गईं है। सभी पुलिस कर्मी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ लगातार संपर्क में रहेंगे। साथ ही परीक्षार्थियों के सामानों को क्लॉक रूम में रखने की समुचित व्यवस्था हो। जिससे, परिक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। साथ ही उन्होंने कहा कि, इस समय कांवड़ यात्रा चल रहीं है। ऐसी स्थिति में परीक्षा छूटने के पश्चात् जाम लगने की समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं। इसलिए, पहले से ही ऐसी व्यवस्था कर लें कि, इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न न होने पाए।

अपर जिलाधिकारी विशु राजा ने विस्तार से परीक्षा के नियमों के बारे में स्टैटिक, सेक्टर मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *