ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। दहेज उत्पीड़न मुकदमा में पत्नी के समझौता न करने पर पति व ससुरालियों ने सोशल मीडिया पर पत्नी की फर्जी रिकार्डिंग डालकर व झूठी अफवाह फैलाकर बदनाम करना चालू कर दिया। जानकारी के अनुसार रूबी देवी पुत्री भैयालाल निवासी ग्राम ऐमा थाना ककवन जनपद कानपुर नगर की निवानिनी है। रूबी देवी की शादी 7 मई 2023 को हिन्दू रीति रिवाज के साथ धूमधाम से कन्नौज जनपद के ठठिया थाना क्षेत्र के ग्राम वंसरा निवासी नीरज पुत्र गौरीशंकर के साथ धूमधाम से संपन्न हुयी थी। जिसमें रूबी देवी के माता-पिता ने अपने हैसियत अनुसार सारा दान दहेज देकर विदा किया था। शादी के कुछ दिन बाद ही ससुरालजनों द्वारा दहेज के लिए प्रताडित करना व मारपीट करना व मानसिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया था जिसकी शिकायत रूबी देवी ने थाना ठठिया सहित अन्य अधिकारियों से की थी। अधिकारियों के आदेश पर पति और ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पत्नी रूबी देवी को पति नीरज, ससुर गौरी शंकर सास इन्द्रा देवी, जेठ दीपेश, जेठानी पूनम देवी, ननद अन्जू, शुभी, गीता फोन कर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जाने लगा और न वापस लेने पर गंभीर अंजाम भुगतने व बदनाम कर देने की धमकी दी गयी। जब पत्नी रूबी देवी ने मुकदमा वापस नहीं लिया तो पति नीरज व सभी ससुरालजनों द्वारा मुझे इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया पर फर्जी रिकार्डिंग डालकर बदनाम करने लगे। वर्तमान समय में हम अपने माँ बाप के साथ मायके में रह रही है। जबकि पति और ससुरालियों द्वारा आरोप लगाया गया कि मेरी पत्नी अन्य किसी लडके के साथ भाग गयी है। मेरे पति साजिश करके मुझे बदनाम व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। ठठिया थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने रूबी देवी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *