ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। रविवार को कन्नौज जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर आरओ एआरओ की परीक्षा कड़ी चौकसी और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में संपन्न कराई गई। परीक्षा की सुचिता देखने को डीआईजी हरीशचंद्र, भी पहुंचे। जिले के डीएम और एसपी सहित जिले की सरकारी मशीनरी के साथ परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
जिले में संचालित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 संपन्न करवाने को परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र खोलने की प्रक्रिया से लेकर बायो मैट्रिक उपस्थित सत्यापन, कंट्रोल रूम, निगरानी सहित अन्य संबंधित व्यवस्थाओं को डीआईजी हरीशचंद्र सहित जिले के डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, पुलिस कप्तान विनोद कुमार, सरकारी मशीनरी के साथ अलर्ट नजर आए।
परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों को तीन स्तरीय लॉकर में रखवाया गया था, बार कोड के माध्यम से दो और एक अलग अलग लॉकर से प्रश्नपत्र को सुबह खोला गया। पेपर की शील स्थित को दो परीक्षार्थियों से सत्यापित कराते हुए उनके हस्ताक्षर लिए जाना के बाद सीसीटीवी की निगरानी में खोला गया।
अधिकारियों ने परीक्षा की सुचिता देखने को कन्नौज के पीएसएम पी जी कॉलेज कन्नौज, एसबीएस पीजी कॉलेज, कृष्टू ज्योति एकादमी, जे पी एजुकेशन एकेडमी, परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी किया।
बताते चलें कि परीक्षा के लिए जिले में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों पर 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट,13 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, और 13 केंद्र व्यवस्थापक भी लगाए गए थे।
परीक्षा में 5808 परीक्षार्थियों को प्रतिभाग करना था। जिसमें 2509 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 3299 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी निगरानी के बीच आखिर परीक्षा संपन्न होने पर सरकारी मशीनरी ने राहत की सांस ली।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *