ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जनपद में पिछले कुछ दिनों से रात में चोरों के आने की अफ़वाहों ने ग्रामीणों के बीच भय और असमंजस का माहौल बना दिया है। इस पर अब कन्नौज पुलिस ने स्पष्ट संदेश जारी करते हुए कहा है कि जांच में अब तक किसी भी चोरी की घटना की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अफ़वाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत 112 पर दें। अब तक पुलिस के जांच में सामने आए तथ्य के अनुसार, ठठिया, गुरसहायगंज और इन्दरगढ़ थाना क्षेत्रों से चोरों की मौजूदगी की सूचनाएं जरूर मिलीं, लेकिन जांच में कहीं भी चोरी या चोरों की गतिविधि की पुष्टि नहीं हो सकी। कई मामलों में ग्रामीणों द्वारा गलतफहमी में निर्दोष लोगों को चोर समझ लिया गया। वहीं, 112 पर मिली सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की, जिसमें कुछ अन्य आपराधिक मामलों का खुलासा हुआ, लेकिन चोरी से संबंधित कोई गिरोह या व्यक्ति नहीं मिला।
गलत अफ़वाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
कन्नौज पुलिस ने बताया कि कुछ शरारती तत्व जानबूझकर अफ़वाहें फैलाकर ग्रामीणों में डर का माहौल बना रहे हैं। रात में बाहर आने-जाने वाले लोगों को चोर समझ लिया जाता है, जिससे अफ़वाहें और फैल रही हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल 112 पर दें। गलत जानकारी सोशल मीडिया पर न फैलाएं।
बिना जांचे-परखे किसी भी सूचना को आगे न बढ़ाएं।
अपने मोहल्ले और गांव में CCTV कैमरा लगाने का प्रयास करें। अब तक की पुलिस कार्रवाई में ग्रामीण इलाकों में लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। रात के समय गश्त और अधिक प्रभावी बनाई गई है। गांवों में ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन किया गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
कन्नौज पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अफ़वाहों पर विश्वास न करें और सतर्क रहें। पुलिस ने दोहराया कि “किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत 112 नंबर पर दें, पुलिस आपकी सेवा में हमेशा तत्पर है।