ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार


कन्नौज। जनपद के ठठिया थाना क्षेत्र के औसेर चौकी अंतर्गत मौजा उमरन के जंगल में देर शाम संदिग्ध लोगों की मौजूदगी से गांवों में सनसनी फैल गई। चिंघरवापुर और मोहनपुर के पास संदिग्ध लोगों को ग्रामीण रिंकू यादव, पप्पू यादव, अखिलेश यादव और बृजेश यादव ने चहलकदमी करते हुए देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल 112 पुलिस और ठठिया थाना प्रभारी जेपी शर्मा को दी। विशाल जंगल के पास बदमाशों के छिपे होने की आशंका से चिंघरवापुर, मोहनपुरवा और ताहरपुर के लोगों में दहशत बढ़ गई है। ग्रामीणों ने गांव की सुरक्षा को लेकर खुद ही मोर्चा संभाल लिया है। रात होते ही लोग लाठी, डंडा और टॉर्च लेकर गलियों व छतों पर निगरानी करते नजर आ रहे हैं। गांवों में महिलाएं भी पुरुषों के साथ जागते रहो का नारा लगाकर एक-दूसरे को सतर्क कर रही हैं। चोरों के खौफ का आलम यह है कि गांवों से लेकर कस्बों तक लोग रात भर जागकर पहरेदारी कर रहे हैं।
इधर ठठिया पुलिस भी सक्रिय हो गई है। थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि थाना और चौकी की पुलिस लगातार गांव और कस्बों में गश्त कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। अगर किसी गिरोह का हाथ है तो किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।