.

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार
कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के प्यारेपुरवा गांव में दबंगों द्वारा महिला और उसके पुत्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। चौकी स्तर पर सुनवाई न होने से पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। गांव की रहने वाली अनीता देवी पत्नी अयोध्या प्रसाद ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि 16 अगस्त को उनका 14 वर्षीय पुत्र राहुल घर के पास खेल रहा था। इसी दौरान सढियापुर गांव निवासी अमित कुमार, अजीत कुमार और पप्पू वहां से गुजर रहे थे। उसी समय किसी बच्चे ने मजाक में “हीरा बेटा” कह दिया। इस पर तीनों आरोपियों ने राहुल को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। चीखपुकार सुनकर अनीता देवी बेटे को बचाने पहुंची तो आरोपियों ने उन्हें भी घेरकर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि विरोध करने पर दबंगों ने महिला का गला दबाया। शोरगुल सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़िता ने बताया कि घटना की सूचना देने जब वह पति के साथ कुसुमखोर पुलिस चौकी गईं तो पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की। उल्टा उसके पति पर शांति भंग की कार्रवाई कर दी गई। अनीता देवी का कहना है कि दबंग पहले भी परिवार के साथ मारपीट कर चुके हैं और लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने एसपी से मांग की है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, अन्यथा किसी बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता।