×

गांव में काली माता के मंदिर पर चल रहा है नौ चंडी पाठ का आयोजन

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्टर विशाल गुप्ता।अम्बेडकरनगर ।

शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत हरिपुर जगदीशपुर में दिव्य देव स्थान काली माता जी के मंदिर पर नौ चंडी पाठ का आयोजन चल रहा है। यह विगत कई वर्षों से किया जा रहा है। ग्राम वासियों में मां काली जी के प्रति काफी आस्था, विश्वास व लगन देखने को मिलता है। प्रतिदिन मंदिर पर काफी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर मां की आरती में भाग लेते हैं तथा माताएं वहने मां का जलाभिषेक कर पूजन अर्चन करती हैं। नौ चंडी पाठ के मुख्य यजमान हिमांशु सिंह से वात करने पर पता चला कि ये नौ चंडी पाठ ग्राम पंचायत के सर्वजन कल्याण हेतु किया जाता है और इस पाठ को करने पर मन में एक अलग सुकून जीवन में शांति व अन्य कार्यों को करने की ऊर्जा प्राप्त होती है।

Post Comment

You May Have Missed