हत्या के वांछित 04 अभियुक्त गिरफ्तार ।
आजमगढ़।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250110-WA0039-1024x461.jpg)
फुलपुर थाना क्षेत्र के
राम पलट पुत्र स्व0 धनई राजभर ग्राम नेवादा थाना फूलपुर आजमगढ़ का निवासी हूँ दिनांक 08-01-2025 को समय 8.30 बजे रात मेरा पुत्र दिपचन्द राजभर पुत्र राम पलट राजभर उम्र करीब 38 वर्ष ग्राम शेखवलियाँ थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के विजय राजभर पुत्र चुन्नूलाल राजभर उम्र करीब 42 वर्ष के साथ अपनी मोटर साईकिल HF डीलक्स न0-UP 50CH xxx से खुरासो बजार से घर वापस आ रहे थे कि नेवादा टावर के पास चार-पाँच लोग खड़े थे जिनसे मेरे पुत्र व विजय ने पूछा कि यहाँ क्यो खड़े हो । इसी बात को लेकर मौके पर खड़े लोगो द्वारा मेरे पुत्र दिपचन्द व विजय को काफी बूरी तरह से गाली गलौज देते हुऐ मारने-पीटने लगे जिससे मेरे पुत्र व विजय को काफी गम्भीर चोटे आई है । वादी के पुत्र को चोट लगने के कारण मौके पर बेहोश हो गया तथा विजय उपरोक्त के शोर करने पर उपरोक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुऐ मौके से भाग गये । आस-पास के लोगो की मदद से मै अपने पुत्र दिपचन्द व विजय को सरकारी हास्पिटल ले गये । थाना प्रभारी फूलपुर सच्चिदानन्द मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1.हरिमन पुत्र स्व0 प्रहलाद ग्राम नेवादा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ 2. विशाल कुमार पुत्र अरुण कुमार ग्राम खानपुर बेल्हमा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ 3. हरिश्चन्द्र पुत्र सूर्यबली ग्राम नेवादा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ 4. राजन पुत्र अमृतलाल ग्राम खानपुर बेल्हमा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ को टेउगाँ मोड़ के पास स्थित एकराम के ट्युबेल के पास से समय 15.40 बजे कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस में नियमानुसार लिया गया व अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा जिलाकारागार भेजा गया।
Post Comment