जीआरपी पुलिस टीम द्वारा चोरी के 21 अदद मोबाइल फोन को किया बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार।
आजमगढ़।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241222-WA0022-1024x768.jpg)
जीआरपी थाना आजमगढ़ पुलिस टीम ने बृहस्पतिवार की रात चोरी के 21 मोबाइल फोन और 6200 रुपये नगदी के साथ एक अंतर्राज्यीय चोर को प्लेटफार्म नंबर दो-तीन के पूर्वी छोर से गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी रोहन कुमार महतो झारखंड के साहेबगंज जिले के बाबूपुर गांव का निवासी है। पकड़ा गया आरोपी अब तक कई जिलों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है।
पुलिस अधीक्षक रेलवे संदीप कुमार मीना के निर्देश पर जीआरपी आजमगढ़ ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन आजमगढ़ स्टेशन के प्लेट फार्म नं. दो व तीन के पूर्वी छोर पर लगे आजमगढ़ साइन बोर्ड के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी रोहन कुमार महतो झारखंड के साहेबगंज जनपद के तीन पहाड़ (राजमहल) बाबूपुर गांव का निवासी है। इसके कब्जे से पुलिस ने 6200 रुपये व चोरी के 21 मोबाइल बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि रेलवे स्टेशन आजमगढ़ से ट्रेन से चोरी किया था। इसी प्रकार चलती ट्रेनों से व प्लेट फार्मों पर सो रहे यात्रियों से चोरी करता हूं और जो सामान व मोबाइल मिलती है उसको चलते-फिरते लोगों को बेच देता हूं।
जीआरपी थाना आजमगढ़ टीम में प्र0नि0 भवानी भीख राजभर, उ0नि0 जमालुद्दीन, हे0का0 शैलेष यादव, हे0का0 दिलीप कुमार यादव, का0 राजकुमार यादव, का0 रेवती रमण यादव, आरपीएफ पोस्ट प्र0नि0 अभय कुमार, का0 कमलेश कुमार यादव आदि रहे।
Post Comment