×

चौपाल में समूह की दीदी को जिला प्रशासन की तरफ से दी गई ई-स्कूटी

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्टर विशाल गुप्ता।अम्बेडकरनगर।

जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में विकासखंड टांडा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुकुंदपुर में ग्राम चौपाल आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा ग्रामवासियों की समस्याओं के वारे में जानकारी लिया गया तथा प्राप्त समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान कुछ ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल मौके पर ही निराकरण भी किया गया। जिलाधिकारी द्वारा केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जन सामान्य तक पहुंच के स्थित के वारे में भी जानकारी ली गई तथा संवंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत में जो भी पात्र लाभार्थी योजनाओं से वंचित हैं उन लाभार्थियों को चिन्हित कर अनिवार्य रूप से नियमानुसार योजना का लाभ दिलाया जाए। इस दौरान उपस्थित ग्राम वासियों द्वारा कोटेदार की शिकायत की गई कि कोटेदार द्वारा घटतौली की जाती है, जिस पर नाराज जिलाधिकारी ने कोटेदार को फटकार लगाते हुए कहा कि अपनी कार्यशैली में सुधार लाए, अन्यथा की दशा में दुकान निरस्त कर दिया जाएगा। खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आवास योजना शौचालय या किसी अन्य योजना से कोई भी व्यक्ति यदि वंचित है तो उसकी सूची तैयार कर अधिक से अधिक को लाभ दिलाया जाए। इस अवसर पर एक महिला ग्रामवासी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि वकरी मेला में खरीदे गए वकरी मर जाने पर मेरा क्लेम नहीं दिया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि इसकी जांच कर नियमानुसार क्लेम दिलवाया जाए। चौपाल में कुछ ग्राम वासियों द्वारा मांग की गई कि हम लोग को कूड़ा फेंकने के लिए स्थान नहीं है, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीणों को कूड़ा फेकने हेतु उचित जमीन चिह्नित कर उन्हें उपलव्ध कराई जाए। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने सफाई कर्मियों को निर्देशित किया कि कूड़ा उचित स्थान पर ही फेंका जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत मुकुंदपुर की एक दीदी सीमा पत्नी राम चरित्र को जिला प्रशासन की तरफ से ईस्कूटी प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। चौपाल के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा ग्राम के विभिन्न गलियों का भ्रमण कर वहां पर साफ सफाई व्यवस्था, जल निकासी व्यवस्था आदि का भी अवलोकन किया गया तथा ग्रामीणों के घर पर पहुंचकर उनसे उनकी आवश्यकताओं को जाना गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा समूह सखी सीमा के घर पहुंच कर जलपान भी किया गया तथा उन्हें स्वयं सहायता समूह में और लोगों को जोड़ने तथा निरंतर कड़ी मेहनत करने एवं स्वयं भी आर्थिक रूप से मजबूत वनने व अन्य लोगों को भी जागरुक कर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी टांडा, परियोजना निदेशक/उपायुक्त स्वतः रोजगार अनिल कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी टांडा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, ग्राम प्रधान और समूह की दीदियां तथा अन्य ग्रामवासी मौके पर उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed