रसोइयों को शीघ्र उपलब्ध कराया जायेगा दो-दो सेट ड्रेसःडीएम
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्टर विशाल गुप्ता।अम्बेडकरनगर मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम पोषण योजना अंतर्गत विकासखंड कटेहरी के रसोइयों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद के रसोइयों के साथ सीधा संवाद कर समस्याएं सुनी गई। जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मध्यान्ह भोजन योजना का उद्देश्य राजकीय, परिषदीय तथा राज्य सरकार द्वारा सहायता प्राप्त अर्ह प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत वच्चों को पौष्टिक भोजन उपलव्ध कराना। पौष्टिक भोजन उपलव्ध कराकर वच्चों में शिक्षा ग्रहण करने की क्षमता को विकसित करना। विद्यालयों में छात्र संख्या वढ़ाना। प्राथमिक कक्षाओं में विद्यालय में छात्रों के रूकने की प्रवृत्ति विकसित करना तथा ड्रापआउट रेट कम करना। वच्चों में भाई-चारे की भावना विकसित करना तथा विभिन्न जातियों एवं धर्मो के मध्य के अंतर को दूर करने हेतु उन्हें एक साथ विठा कर भोजन कराना ताकि उनमें अच्छी समझ पैदा हो। उन्होंने कहा कि पीएम पोषण योजनान्तर्गत विद्यालयों में मध्यावकाश में छात्र छात्राओं को निर्धारित मीनू के अनुसार स्वादिष्ट एवं रूचिकर भोजन प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वताया कि जनपद के समस्त रसोइयों का माह सितम्बर 2024 तक का संपूर्ण वकाया मानदेय का भुगतान कर दिया गया है। माह अक्टूवर के मानदेय का भुगतान भी शीघ्र ही रसोइयों के खाते में अंतरित कर दिया जाएगा। पूर्व के कार्यक्रमों में रसोइयों द्वारा की गई विभिन्न मांगों को जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने के फलस्वरूप मुख्यमंत्री ने प्रत्येक रसोईया को दो-दो सेट ड्रेस प्रत्येक रसोइयों को प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है और ड्रेस के रंग का चयन हो गया है, शीघ्र ही रसोइयों को ड्रेस उपलव्ध करा दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी को तत्काल समस्त रसोइयों की सूची तैयार कर प्रत्येक रसोईया से उनकी मांगों एवं समस्याओं को रसोईयावार सूचीवद्ध करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को उपलव्ध कराने तथा मुख्य विकास अधिकारी को प्रत्येकरसोईया की योजनावार पात्रता की जांच ग्राम पंचायत सचिव आदि से कराते हुए प्राथमिकता पर रसोइयों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अति शीघ्र लाभान्वित करने के निर्देश दिए। वैठक के दौरान जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार वर्मा तथा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
Post Comment