रिपोर्ट मनोज कुमार सोनी।

सोनभद्र /ओबरा / थाना क्षेत्र पीड़ित अरविन्द खरवार पुत्र बाबूलाल खरवार निवासी परसोई टोला रोईनहवा, ,द्वारा पुलिस को एक लिखित तहरीर देकर अवगत कराया था गांव के लालमन खरवार के घर पर पूजा का कार्यक्रम था पूजा मे शामिल होने उसके माता-पिता दोनो गये थे गुलाब पुत्र सोमारू व सोमारु पुत्र बाबूलाल निवासी परसोई टोला रोईनहवा, ने उसकी मां रजवन्ती देवी उम्र लगभग 58 वर्ष के ऊपर जादू-टोना व भूत करने का आरोप लगाते हुए मां रजवंती देवी व पिता बाबूलाल स्व0 गजाधर खरवार उम्र लगभग 60 वर्ष को मारा-पीटा गया तथा मां को एक पथरिले जमीन पर पटक दिया गया जिससे उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गयी, पिता को जान से मारने के नियत से नुकिले हिरन के सींग से मारकर घायल कर दिया ।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धारा 103(1),109(1),115(2) बीएनएस मे गुलाब खरवार पुत्र सोमारु खरवार, सोमारु खरवार पुत्र बाबूलाल खरवार निवासी परसोई टोला मतहवा, के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने हत्या मे फरार दोनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम शामिल उपनिरीक्षक राम सिंह यादव.सिपाही वीरेन्द्र कुमार.महिला सिपाही रीनू ने
गांधी मैदान कस्ब के पास से गिरफ्तार कर लिया । आरोपी गुलाब से पूछताछ में बताया कि घटना में प्रयोग की गई हिरण सींग अपने घर में छिपाया है।पुलिस ने मौके पर जाकर उसको बरामद कर लिया दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।