रिपोर्ट मनोज कुमार सोनी

सोनभद्र।

सोनभद्र ओबरा दिनांक 4.9.025 को पीड़ित अरविन्द खरवार पुत्र बाबूलाल खरवार निवासी परसोई टोला रोईनहवा, थाना ओबरा,द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि गांव के लालमन खरवार के घर पर पूजा का कार्यक्रम था जिसमें मेरे माता-पिता दोनो गये थे जिसमें गुलाब पुत्र सोमारू व सोमारु पुत्र बाबूलाल निवासी उपरोक्त ने मेरी मां रजवन्ती देवी उम्र लगभग 58 वर्ष के ऊपर जादू-टोना व भूत करने का आरोप लगाते हुए मेरी मां रजवंती देवी व पिता बाबूलाल स्व0 गजाधर खरवार उम्र लगभग 60 वर्ष को मारा-पीटा गया तथा मां को एक पथरिले जमीन पर पटक दिया गया जिससे मेरी मां की मौके पर ही मृत्यु हो गयी, पिता जी को जान से मारने के नियत से नुकिले हिरन के सींग से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया गया । उक्त घटना के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-199/2025 धारा 103(1),109(1),115(2) बीएनएस बनाम गुलाब खरवार पुत्र सोमारु खरवार, सोमारु खरवार पुत्र बाबूलाल खरवार निवासी परसोई टोला मतहवा, थाना ओबरा जनपद सोनभद्र, पंजीकृत किया गया।उक्त मुकदमें में वांछित अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा विशेष दिशा निर्देश दिये गये।उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार के कुशल निर्देशन में व हर्ष पाण्डेय क्षेत्राधिकारी ओबरा के निकट पर्वेक्षण में दिनांक 06.09.2025 को थाना ओबरा प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा हत्या की घटना से सम्बन्धित प्रकरण में वांछित 2 अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर गांधी मैदान कस्बा ओबरा के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त गुलाब से पूछताछ में बताया कि घटना में प्रयुक्त हिरन की सींग अपने घर में छिपाया है। मौके पर जाकर बरामद किया गया। इस कार्रवाई में मौजूद रहे.प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह.उ0नि0 राम सिंह यादव.हे0का0 वीरेन्द्र कुमार.म0का0 रीनू मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *