रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
गणेश महोत्सव का समापन शनिवार को भव्य शोभायात्राओं और विसर्जन के साथ हुआ। नगर और ग्रामीण अंचलों में स्थापित गणपति बप्पा की प्रतिमाएं श्रद्धालुओं की जयकारों और अबीर-गुलाल के बीच ढाई घाट पहुंचीं, जहां गंगा की धार में उनका विधिवत विसर्जन किया गया।
नगर के फूलमती मंदिर, लोहाई बाजार, सधवाड़ा, हरदेव मंदिर, रेलवे रोड, पटवन गली, शिवाला भवन, बगिया, गंगा दरवाजा, चिलाका सहित ग्रामीण क्षेत्रों और घरों से एक पंक्ति में विसर्जन यात्राएं निकाली गईं। नगर के मुख्य मार्ग पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। चारों ओर गणपति बप्पा मोरया और “अगले बरस तू जल्दी आ” के जयकारे गूंजते रहे। भक्त ढोल-नगाड़ों की धुन पर झूमते-गाते नजर आए। जगह-जगह लोगों ने गुलाल उड़ाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। पुष्प वर्षा हुई। शुक्रवार देर रात पंडालों में हुई महाआरती और विशाल भंडारों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए थे। इधर ढाई घाट पर पहुंचने के बाद स्टीमरों की मदद से प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस दौरान श्रद्धालु गंगा आरती और गणपति वंदना में लीन हो गए। यात्रा में प्रमुख रूप से आलोक शाक्य, सुनील सेठ, विनीत सेठ, सागर गुप्ता, आजाद शर्मा, अनिल गुप्ता, मोहित कौशल, पंकज, मंशाराम गुप्ता, सुल्ताना गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।