एएनएम के फोटोग्राफ उपस्थिति कराए जाने वाले कर्मचारी विरोधी आदेश को निरस्त करने की उठाई मांग,सौपा ज्ञापन
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज
फर्रुखाबाद कायमगंज सब सेंटर की एएनएम के फोटोग्राफ उपस्थिति कराए जाने वाले कर्मचारी विरोधी आदेश को निरस्त किए जाने के संबंध में एक ज्ञापन अस्पताल अधीक्षक की गैर मौजूदगी में डॉक्टर अमित कुमार को सोपा। दर्जनों ए एन एम ने ज्ञापन में कहा है कि प्रदेश में ए एन एम कार्मिको प्रशासन स्तर पर निर्धारित कर्तव्य एवं दायित्व के अतिरिक्त कई अनेकों प्रकार के दायित्व का भार थोपा गया है। तथा शासनादेश के विरुद्ध 10,000 से 40,000 तक की जनसंख्या पर एक एएनएम की तैनाती की गई है। आप विदित है कि अधिकांश सब सेंटर ग्रामीण अंचलों में ऐसे स्थान पर हैं जहां मोबाइल नेटवर्क की गंभीर समस्या है। एवं 4-6 ग्रामों का प्रभार जिनकी औसत दूरी 5 से 10 किलोमीटर है। जिसके फलस्वरुप प्रतिदिन सब सेंट्रो से फोटो भेजना व्यवहारिक रूप से संभव नहीं है। ऐसी स्थिति में समस्त सव सैंटरो की एएनएम के साथ फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराए जाने वाला यह आदेश पूरी तरह से कर्मचारी विरोधी एवं मानसिक व आर्थिक उत्पीड़न का घोतक है। जिसके फल स्वरुप प्रदेश भर के समस्त नियमित एवं संविदा के एएनएम कार्मिको में घोर रोष व्याप्त है। ज्ञापन में आगे कहा गया है कि उक्त के दृष्टिगत संघ यह अनुरोध करना चाहता है कि उक्त कर्मचारी विरोधी आदेश 14 /10/ 24 तक यदि निरस्त नहीं किया गया तो वाहय होकर दिनांक 15 /10/ 24 को प्रदेश भर से एएनएम कार्मिक महानिदेशक कार्यालय के समक्ष एकत्र होकर विरोध दर्ज करने के लिए वाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में नारायण देवी,स्वाती, अंजू, स्वता, शिवानी, मीरा राजपूत, प्रेम देवी, संध्या, किसलता,मीरावर्मा, सरिता, रिंकी, रेखा, मालिमा, नीरू, गीता, शालिनी, प्रिया, रौशनी, प्रीती,रजनी श्रीवास्तव आदि एएनएम शामिल थी।
Post Comment