×

हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर करेशी

मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत में पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सदर मथुरा के निकट निर्देशन में थाना प्रभारी वृन्दावन के कुशल नेतृत्व में थाना वृन्दावन पुलिस ने थाना वृन्दावन में दर्ज 487/2024 धारा 191(2),191(3),190,131,115(2),109 BNS में वांछित तीन आरोपी युवक नीरज पुत्र अशोक कुमार निवासी पुराना बजाजा पडरौना कुन्ज कस्बा व थाना वृन्दावन, राघव पुत्र मुन्ना लाल निवासी मकान नम्बर 100 केसी घाट कस्बा व थाना वृन्दावन जनपद मथुरा,मनीष पुत्र सुरेश निवासी गौतमपाडा कस्बा व थाना वृन्दावन जनपद मथुरा को सौ फुटा पुल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

Post Comment

You May Have Missed